Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अचानक मैनपुर नगर में विशालकाय चूहों का आतंक, भारी नुक़सान से हर कोई परेशान

1 min read
  • कपड़ा, जूता चप्पल, स्टेश्नरी दुकानदार बेहद परेशान, कच्चे मकानों को पहुंचा रहा है नुकसान
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग पिछले दो माह से अचानक चूहो की संख्या बढ़ जाने से और उनके आतंक से बेहद परेशान हो गये हैं और एकाएक जहां चूहो की संख्या बढ़ गई है। वही पहली बार मैनपुर में एक से डेढ़ किलो वजनी विशाल चूहे दिखाई दे रहे हैं जो इन दिनो नगर में चर्चा का विषय है अचानक चूहे के बढ़ जाने से जहां एक ओर व्यापारी व्यवसायी परेशान है वही दूसरी ओर कच्चे मकान वाले ग्रामीण भी परेशान हो गये हैं। चूहों के द्वारा कच्चे मकान के दीवारो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

चूहों के द्वारा किराना व्यवसायी, कपड़ा, जूता चप्पल, स्टेश्नरी व अन्य दुकानदार बेहद परेशान हो गये हैं। चूहों के द्वारा लगातार जमकर आतंक मचाया जा रहा है और ग्रामीणों द्वारा चूहों को भगाने के लिए अनेक उपाय कर रहे हैं लेकिन सभी उपाय फैल साबित हो रहे हैं। नगर के वरिष्ठ कपड़ा व्यवसायी आलोक गुप्ता, स्टेश्नरी व्यवसायी चंदन पटेल ने बताया अचानक जहां एक ओर चूहो की संख्या बढ़ा है वही चूहे बड़े -बड़े है पहले कभी इतने बड़े -बड़े चूहे नही देखे गये थे चूहो की आकार को देखकर ऐसा लगता है कि कही बाहर से लाकर इन चूहो को छोड़ा गया है बहरहाल स्थानीय व्यवसायीयों के अनुसार चूहो के द्वारा कपड़ा, किराना, स्टेश्नरी, जूता चप्पल के साथ अन्य सामाग्रियो को जमकर क्षति पहुंचाया जा रहा है।

सरकारी राशन दुकान के सेल्समैन ने बताया

सरकारी राशन दुकान मैनपुर के सेल्समेन कोमल सोनवानी ने बताया पहले भी चूहो का आतंक था लेकिन पिछले दो तीन माह से जो चूहे दिखाई दे रहे है वह काफी बड़ा -बड़ा है एक से दो किलो साईज का चूहा देखने में बिल्ली जैसा लगता है रातो रात कई चांवल के बोरो को कुतर रहा है। किसान त्रिभुवन पटेल ने बताया चूहो के द्वारा सब्जी के फसल को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो वही पंड़ित नंदकिशोर चैबे ने बताया पहली बार इतना बड़ा -बड़ा चूहा देखने को मिल रहा है कि पुरानो कच्चे दीवारो को भी ढहा रहा है।