निषाद शिरोमणि भगवान श्री गुह्यराज निषाद महोत्सव में अयोध्या से पधारे आचार्य संतोष निषाद और विजय निषाद महाराज ने पूजन अर्चन और हवन किया
निषाद शिरोमणि भगवान श्री गुह्यराज निषाद महोत्सव थान खमरिया जिला बेमेतरा में निषाद संस्कृति द्वारा हवन पूजन अद्वितीय भव्य और दिव्य रूप से मनाया गया, जिसमें अयोध्या धाम से पधारे आचार्य संतोष निषाद महाराज और विजय निषाद महाराज द्वारा पूजन अर्चन हवन संपन्न हुआ। उसके पश्चात प्रसादी वितरण भोजन भंडारा फिर भव्य रुप से निषादराज को रथ में विराजमान कर नगर में बाजा बाजा के साथ शोभायात्रा हुआ जिसमें हजारों की संख्या में पूरा निषाद समाज भाग लिया।
मंची कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन कृषि मंत्री माननीय रविंद्र चौबे जी रहे। अध्यक्षता निषाद समाज छत्तीसगढ़ महामंत्री श्री बोधीराम निषाद, विशिष्ट अतिथि रामअवतार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज और नगर के प्रथम व्यक्ति नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना राजेश ठाकुर रहे।
सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। जिसमें भगवान गुह्यराज निषाद का चित्र प्रतीक चिन्ह में लगा हुआ सभी अतिथियों को दिया गया।
वक्ता के रूप में अध्यक्षता भाषण समाज की ओर से श्री बोधीराम निषाद ने किया उसके पश्चात राम अवतार निषाद ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना राजेश ठाकुर ने भी किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन राजकुमार निषाद छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष निषाद पार्टी ने किया।
अपने भाषण में निषाद भवन ऊपर तल हेतु 10 लाख रुपए भगवान गुह्यराज प्रवेश द्वार और श्री निषादराज चौक मांग रखा जिसे मुख्य अतिथि रविंद्र चौबे ने अपने भाषण में सभी मांगों को पूर्ण करने कहा।