Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आचार्य युवराज पाण्डेय का संगीतमय श्री रामकथा 9 नवम्बर से

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • देवभोग में श्री रामकथा का नौ दिवसीय भव्य आयोजन

गरियाबंद। जिले के रत्नगर्भा देवभोग नगर में 9 नवम्बर से श्री रामकथा का शुभारंभ होने जा रहा है यह कार्यक्रम आयोजन समिति देवभोग एवं समस्त नगरवासीयों के तत्वाधान में श्री रामकथा का नौ दिवसीय आयोजन किया गया है जिसमें कथावाचक के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम अमलीपदर के सुप्रसिद्ध कथा वाचक रामानुज आचार्य युवराज पाण्डेय जी को आमंत्रित किया गया है जिनके मुखावृन्द से संगीतमय कथा सुनने का सौभाग्य देवभोग नगरवासियों सहित क्षेत्रभर के श्रद्धालु भक्तों को मिलेगा।

ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम 9 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रसंगों का भक्तिमय कथा आचार्य जी द्वारा सुनाया जायेगा ज्ञात हो कि प्रथम दिवस कलश यात्रा, पीठ स्थापना,बालमिकी एवं तुलसीदास चरित्र वर्णन,10 नवम्बर को मानस वंदना,याज्ञ वल्क्य,भरद्वाज संवाद, शिव चरित्र, सहित मनु सतरूपा कथा ,11 नवम्बर को कश्यप अदिति की कथा, सूर्यवंश की गाथा, राम जन्म और सीता जन्म की कथा ,12 नवम्बर को रामजन्मोत्सव विश्वामित्र आगमन, अहिल्या उद्धार,गंगा अवतरण,राम जानकी विवाह ,13 नवम्बर को राम जी का राज्यभिषेक,कैकयी कोप,राम वनवास, केवट प्रसंग ,14 नवम्बर को भरत चरित्र जयंती कथा, अत्रि-सरभंग-सुतिक्षण मुनि से मिलन,सुर्प नखा चरित्र,खरदूषण वध ,15 नवम्बर सीता हरण जटायु प्रसंग,सबरी प्रसंग हनुमान जी से मिलन सुग्रीव से मित्रता,बाली वध ,16 नवम्बर को सीता खोज,लंका दहन,सेतु निर्माण,युद्ध आरम्भ,कुम्भकर्ण मेघनाथ वध,राम रावण युद्ध और वध,राम राज्यभिषेक, परमधाम गमन से जुड़े अनेक भावात्मक कथा वाचन के साथ साथ तुलसी वर्षा चढौत्री नगर भ्रमण,तथा 17 नवम्बर को गीता प्रवचन,गीतादान,हवन कपिला तर्पण सहस्त्र धारा पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण का कार्य सम्पन्न किया जायेगा,

उक्त समस्त कार्यक्रमों में आयोजन समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासी श्रद्धालु भक्तों को आमंत्रित किया गया है जो पतित पावन श्री रामकथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ कर पायेगें,