शासकीय राशि गबन करने वाले रेंजर के खिलाफ कार्रवाई कि जाय=सुमित कुमार
1 min readमुंगेली:राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि वनमंडल मुंगेली के अंतर्गत आने वाले परीक्षेत्र खुड़िया और लोरमी के रेंजर रो के द्वारा डबल हाजिरी व फर्जी बिल तैयार कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया
आज मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर के कार्यालय मैं शिकायत ज्ञापन सौंपा सुमित कुमार के द्वारा बताया गया कि दोषी कर्मचारी एवं अधिकारी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण, तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु आरोप पत्र तैयार कर कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाए एवं स्पष्ट आरोप पत्र जारी किया जाए ।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ रायपुर के परिपत्र क्रमांक 1347 दिनांक 27/10/ 2004 मैं निर्देशानुसार प्रमाणको का सत्यापन उपवनमंडला अधिकारी से ऊपर स्तर के अधिकारियों के द्वारा किए जाने के उपरांत डबल हाजिरी फर्जी बिल का भुगतान हुआ ! ऐसी स्थिति में प्रमाणक से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राशि की वसूली के साथ-साथ बैच ऑफ ट्रस्ट का आरोप बनता है !
बन मंडल मुंगेली के अंतर्गत खुड़िया परिक्षेत्र में एक ही मजदूर के एक ही दिनांक में दो दो बार दर्शाकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया एवं कैलाश साहू किराना स्टोर खुड़िया से वनमार्ग मरम्मत कार्य में उपयोग हेतु सामग्री क्रय की गई दिनांक 04/11/2019 को बिल क्रमांक 490 और 23/11/2019 को बिल क्रमांक 22
दिनांक 27/11/2019 को 23
दिनांक 30/11/2019को 24 जो कि यह संभव ही नहीं है क्योंकि बिल क्रमांक 490 जब 4/11/2019 को काटा गया तो बिल क्रमांक 22, 23 ,24, दिनांक 4/11/2019 के घटते हुए क्रमांक में कटते अतः काटे गए बिल सभी फर्जी बिल हैं क्योंकि बिल बुक क्रमांक 1 से ऊपर की तरफ जाती है पहले बिल 22 ,23, 24 काटते फिर 490 क्रमांक का बिल आता यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता दिनांक 30/ 11 /2019 को फिर से 497 क्रमांक बिल काटा गया क्योंकि ऐसा होना संभव ही नहीं है यह सिर्फ शासकीय राशि को गबन किया गया हैं परिक्षेत्र लोरमी भी भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं रहे उन्होंने तो सारी हदें पार कर अपने ही विभाग के कर्मचारी फॉरेस्ट गार्ड राम नारायण यादव के परिवार के सदस्यों को मजदूर दर्शा कर शासकीय राशि का बड़े पैमाने पर गबन किया फॉरेस्ट गार्ड राम नारायण यादव की पत्नी रेखा बाई साकिन नेवसा रामनारायण यादव की पुत्र वधू सांताबाई बलद जलेश्वर यादव साकिन नेवसा इस प्रकार से वनमंडल मुंगेली के अंतर्गत परिक्षेत्र में भ्रष्टाचार चल रहा है वन विभाग के उच्च अधिकारी अगर इस पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन लोकायुक्त में शिकायत करेगा।
राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मंगेशकर ने कहा है कि ऐसे भ्रष्टाचार को अनदेखा नहीं किया जा सकता है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए अगर समय सीमा में कार्रवाई नहीं की गई तो राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाद रहेगा इस मौके पर राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कलीम खान एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष चोरभट्टी से हसन अली अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे