Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही – जनक ध्रुव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गुजरा धान खरीदी केन्द्र में 600 क्विंटल धान की अफरा तफरी को लेकर ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

मैनपुर – ग्राम गुजरा धान खरीदी केन्द्र में बडी गड़बड़ झाला की मामला सामने आया है, जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और धान खरीदी केन्द्र में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणो ने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को ज्ञापन सौंपा है।

साथ ही इस मामले में गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एंव ,खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर मामले के शिकायत कर जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया जायेगा, ज्ञात हो कि विकासखंड गरियाबंद के अंर्तगत ग्राम गुजरा में दस ग्राम के ग्रामीणों द्वारा आज शुक्रवार को बैठक किया गया था जिसमे 2020-2021 में धान खरीदी केन्द्र गुजरा में 600 क्विंटल धान का अफरा तफरी किया गया है जिस पर आज आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के उपस्थिति में सभी ग्रामीणों द्वारा बैठक आयोजित किया । ग्रामीणों की मांग है की इस संबंध में दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई किया जाय । आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा इस संबंध में संबंधित मंत्री से बात किया जाएगा और कानूनी कारवाई किया गया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, चन्द भूषण चौहान, कृष्ण पटेल , बाला किशुन, जालम सिंग सरपंच , मोहन ध्रुव सरपंच , हुम्मन सिंह , कलाराम ध्रुव, बाला राम ध्रुव, भागचंद ध्रुव, भगत दीवान, तिलकराम ध्रुव, पुना राम ध्रुव, मंगल सिंग , विश्राम , तुलसी , बिशनाथ, यशवंत , अधुनुराम इत्यादि गांव वासी उपस्थित रहे।