भिलाई में निगम मुख्यालय के विज्ञापन बोर्ड में विज्ञापन लगा दिया का मामला गरम… बीजेपी-कांग्रेस मैदान में
- भिलाई/रायपुर
महापौर जी आपकी युवा सोच… पांच वर्षों में शहरभर के विकास में क्या योगदान रहा। इसे लेकर बीजेपी के पाषर्दों ने निगम मुख्यालय के विज्ञापन बोर्ड में विज्ञापन लगा दिया। यह मामला आग की तरह शहरभर फैल गई।
नगर निगम भिलाई के भारतीय जनता पार्टी के पाषर्दों ने भिलाई शहर में 16 स्थानों पर नगर निगम भिलाई के महापौर से प्रश्न पूछते हुए कि अपने 5 साल के कायर्काल में अपनी युवा सोच से भिलाई शहर में कराए गए कोई पांच काम बताइए ? होर्डिंग्स लगवाई है जिसको लेकर कल से ही विवाद गहराया हुआ है। कल से ही नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर राजनीतिक दबाव महापौर और विधायक के द्वारा बना दिया गया था कि किसी भी हालत में तत्काल इन होर्डिंग को हटाया जाए।
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के हरकत में आते ही भाजपा पाषर्दों ने आयुक्त को घेरा और ज्ञापन सौंपा कि हमने जो होल्डिंग्स लगवाई है उसमें किसी का नाम या फोटो नहीं है। हमने भिलाई महापौर से केवल प्रश्न पूछा है कि उनके खुद के द्वारा कोई पांच काम जो उन्होंने कर आए हो इसका जवाब दे दे, किंतु उन्होंने जवाब देने के बजाय निगम के अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में वोटिंग से निकाला जाए। भाजपा पाषर्दों ने आयुक्त से यह भी कहा कि अगर हमारे फ्लैक्स मैं कोई भी आपत्तिजनक वाक्य या अन्य कोई चीज है। नगर निगम हम पाषर्दों पर कानूनी कार्यवाही करें और यदि उसने कोई ऐसा वाक्य उल्लेखित नहीं है जिस पर आपत्ति हो तो किस नियम और कानून के तहत इन हार्डिंग को हटाया जाएगा।
लगी होल्डिंग्स को फाड़ दिया गया
इसके बाद दिन भर वह फ्लेक्स लगे रहे रात में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कुछ जगह पर लगी होल्डिंग्स को फाड़ दिया गया। इससे यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेष किस हद तक बढ़ गया है और जिन से प्रश्न पूछा गया उनके पास इन 5 कामों का कोई जवाब नहीं है। बुधवार सुबह से ही फिर से नगर निगम अधिकारियों के ऊपर प्रशासनिक दबाव बनाया गया जिसके कारण नगर निगम की गाड़ी और नगर निगम के कर्मचारियों का उपयोग करते हुए सारे होल्डिंग्स को हटाया गया है। कोई भी अधिकारी जवाब देने के लिए सामने नहीं है और ना ही कोई फोन नहीं उठा रहे हैं।
सुपेला थाना में शिकायत की
शिवा एडवरटाइजर से 16 विज्ञापन बोर्ड की राशि 10 हजार रुपए दे दी है? इसके एवज में समस्त बीजेपी पाषर्दों द्वारा बनाए गए होर्डिंग को लगाया जाना था, लेकिन अधिकारियों को होर्डिंग संचालक को नहीं लगाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है. बीजेपी पार्षदों द्वारा होर्डिंग्स हटाए जाने की हरकत को देखते हुए सुपेला थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि नेहरू नगर चौक, कोसानगर टोल प्लाजा के पास, सुपेला चौक, सुपेला अंडरब्रिज इत्यादि स्थलों पर होल्डिंग लगी है. इन स्थानों पर जबरदस्ती अधिकारियों द्वारा होर्डिंग हटाए गए हैं इन सभी पर कार्रवाई करने की मांग की गई. पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि 5 साल के लिए टेंडर कर विज्ञापन कंपनी को दिया गया है. फिर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी द्वारा अवैध होर्डिंग्स होना बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले गलत हो रहा था या अब हो रहा है. इसे आयुक्त स्पष्ट करें. वहीं पीयूष मिश्रा, जोगिंदर शर्मा, भोजराज सिन्हा, दिनेश यादव, मनोज यादव, रश्मि सिंह सहित समस्त बीजेपी पाषर्दों ने आपत्ति दर्ज कराई है.