अपर कलेक्टर चौरसिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर ने ओडिसा सीमा क्षेत्रों का किया निरीक्षण
- मैनपुर अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन का लिया जायजा
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद जिला के अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर आज मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर कोविड वैक्सीनेंशन सेंटर का निरीक्षण किया, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया, इसके पश्चात अचानक ओडिसा बार्डर पहुचकर सीमा का निरीक्षण किया अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखंनदन सिंह राठौर ने जिले के खुटगांव बार्डर में बनाये गये नाका का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि यहा कोई भी व्यक्ति बीना कोविड – 19 का टेस्ट किये प्रवेश न करें साथ ही तैनात कर्मचारियों से चर्चा कर जानकारी ली, तथा रजिस्टर संधारण के निर्देश भी दिये इसके अलावा ओडिसा सीमा क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनदंन सिंह राठौर ने पुरे क्षेत्र की जनता से अपील किया है कि लाॅकडाउन में नियमों का पालन करें और वैक्सीनेशन टीकारण अवश्य कराये। उन्होंने लोगों से कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाए। घर से बगैर कोई जरूरी काम के बाहर न निकले मास्क लगाये बार बार साबुन से हाथ धोये।
अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और ओडिसा सीमा से लगे होने के कारण अन्य प्रदेश से आने वाले लोगो पर विशेष निगरानी रखने और इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होने लोगो से अपील किया है कि जब तक पूर्णतः संक्रमण से हमें जीत नही मिल जाती, तब तक संक्रमण से बचने के सभी नियमों का पालन करे।