कादीपुर के सरैया बाजार में प्रशासन ने नहीं लगने दी फूलन देवी की प्रतिमा
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- प्रतिमा स्थापन पर रोक लगाकर सरकार ने किया पिछड़ों की आस्था से खिलवाड़ : श्यामलाल निषाद
सुलतानपुर। दिनाँक 25-07-2021 को विकासशील इंसान पार्टी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शहादत दिवस मनाए जाने के निर्देश के अनुक्रम में कादीपुर के सरैया बाजार में वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा की स्थापना व शहादत दिवस कार्यक्रम को प्रशासन के रोक लगाने से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिस द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करने के कारण लोगों को रंजोगम के साथ वापस लौटना पड़ा और पार्टी से जुड़े लोग अपने गाँव-घर में शहादत दिवस का आयोजन किये।
निषाद विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर फूलन देवी की प्रतिमा लगाने व शहादत दिवस कार्यक्रम पर योगी सरकार द्वारा रोक लगाने की घोर निंदा करते हुए प्रशासन के कुकृत्य को शोषितों-पिछड़ों की आस्था व जनभावना के साथ खिलवाड़ करार दिया है।
विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष सोनकर “फौजी” ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा व चित्र देखने से शोषण और अन्याय के खिलाफ विषम परिस्थितियों में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए भय से मुक्ति पाने के लिए गाँव-गाँव फूलन जी की प्रतिमा और हर घर में फोटो लगाई जानी चाहिए।
विकासशील इंसान पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ज़ीशान अहमद ने कहा कि पिछड़ा समाज योगी सरकार की इस तानाशाही का जवाब आगामी चुनाव में अवश्य देगा।
जिलाध्यक्ष अवधेश गौड़ ने कहा कि प्रशासन से प्रतिमा लगाने व शहादत मनाने की अनुमति न मिलने के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। विकासशील इंसान पार्टी से जुड़े लोगों ने प्रशासन के इस रवैये की घोर निंदा की।