कोरोना पर लगाम कसने प्रशासन तैयार, लाॅकडाउन के उल्लघंन पर होगी सख्ता कार्यवाही
- एसडीएम मैनपुर सूरज साहू एवं थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने क्षेत्र का जायजा
- रामकृष्णध्रुव गरियाबंद
मैनपुर – गरियाबंद जिला सहित मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए और कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 13 अप्रैल दिन मंगलवार प्रातः 06 बजे से 23 अप्रैल 2021 प्रातः 06 बजे तक लाॅकडाउन कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के नेतृत्व में पुरी तरह से प्रशासन तैयार है। इस दौरान लाॅकडाउन के सफल और सख्त कियान्यंवन के लिए भी प्रशासन ने अपनी शारी तैयारियाॅ पुरी कर ली है। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए टीम बनाई गई है सभी टीम अपने अपने कार्यक्षेत्रों में गस्त करते हुए लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करेंगी। इसके साथ ही जिले में दुसरे स्थानों और जिलों से आम लागों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए सीमाओं पर चेंकिंग बैरियर स्थापित किये गये हैं।
लाॅकडाउन से पूर्व आज सोमवार को मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू एंव थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने मैनपुर क्षेत्र में लाॅकडाउन से पूर्व सभी स्थितियों का जायजा लिया है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र जंहा एक ओर धमतरी जिला से लगा हुआ है, वही दुसरी ओर ओडिसा सीमा से भी लगा हुआ है और यहा लोगा का आना जाना लगातार होते रहता है।
इन सीमाओं का निरीक्षण भी किया गया है, साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने बताया कि कोरोना पर लगाम कसने प्रशासन पुरी तरह तैयार है और लाॅकडाउन के उल्लघंन पर इस बार कडी कार्यवाही होगी। लाॅकडाउन के उल्लंघन कर बेवजह घरों से निकलने वालाें के विरूध्द इस बार प्रशासन कडी कार्यवाही करने के लिए तैयारी कर लिया है, उन्होने आगे बताया कि क्षेत्र के उन सभी सीमाए जो दुसरे जिले व ओडिसा सीमा से लगा है पूर्णत सील रहेगी। सभी प्रकार के सभाए, जूलूस, सामाजिक, धार्मिक एंव राजनितिक आयोजन इत्यादी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। एसडीएम साहू ने आगे बताया कि मैनपुर क्षेत्र में लगातार बढते कोरोना मरीजों की संख्या बढने के साथ ही कोविड हाॅस्पिटल के लिए तैयारियाॅ की जा रही है ।