बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी की अनुशंसा पर 12 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने 12 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
स्वीकृत राशि से गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जोबा में बाजार शेड का निर्माण किया जायेगा। इस कार्य के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को दिया गया है। कार्य पूर्ण करने की अवधि 6 माह तय की गई है।