अधिवक्ताओं की तहसील तालाबंदी आज भी रहेगी जारी
एडीएम पहुंचे धरनास्थल पर
कांटाबांजी। कांटाबांजी तहसील आॅफिस में व्याप्त अनियमितताओं, अव्यवस्था और क्लर्कों के मनमानीपूर्ण रवैये के विरुद्ध में कांटाबांजी बार एसोसिएशन 6 अगस्त सुबह 10:00 बजे तहसील कार्यालय में ताला जड़ दिया। इस बाबद सूचना प्राप्त होते अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और टिटिलागढ़ सब कलेक्टर तुरन्त वकीलों से मिलने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वकीलों को समस्याओं सम्बन्धित कई मौखिक आश्वासन दिए जिसे वकीलों ने तवज्जो देने से इनकार किया। मान मनोवल करते हुए एडीएम ने सभी बकाया म्यूटेशन केसेस को 3 महीने में सुलटाने की बात कही और बुधवार को इस बात लिखित में देने की बात कही।
वकीलों ने लिखित आश्वासन मिलने के बाद उस पर बैठक कर आपस मे विचार विमर्श कर तालाबंदी खोलने सम्बंधित निर्णय लेने की बात कही। नई इस आशय का फैसला बार की एक साधारण बैठक में लिया गया, जिसमें तहसील की तालाबंदी पर सहमति बनी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने बताया कलेक्टर को तहसील कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के सम्बंध में ज्ञापन देने के 28 दिन बीत जाने के बाद भी इस ज्ञापन के ऊपर में कलेक्टर की तरफ से किसी प्रकार की कायर्वाही नहीं करने के कारण तहसील कार्यालय की तालाबंदी का निर्णय लिया गया है। इस तालाबंदी में सचिव सहदेव नाग, उपाध्यक्ष परशुराम सगरिया, कानन किशोर पंडा ,विष्णु प्रसाद शर्मा, मोहन लाल शर्मा, प्रफुल्ल नायक, एस जगन्नाथ राव, ब्रज श्याम गुरु, लोकनाथ मेहेर, सत्यनारायण राय, अभी नाग, विजय शर्मा, सूरजमल शर्मा, दुखी श्याम गुरु, भवानी शंकर राव, सुधांशु मेहेर मनोज दास, अंजलि प्रभा राय,राजेश शर्मा और अन्य वकीलों ने भाग लिया।