Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर थाना में रिपोर्ट करने के पश्चात् 10 साल बाद मिल गया बालक आश्रम , ग्रामीणों में खुशी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • सहायक आयुक्त ने 01 जुलाई से गोबरा में आश्रम संचालन करने का दिया निर्देश सरपंच ने कहा मनाएंगे गांव में त्यौहार

मैनपुर – ‘‘आदिवासी बालक आश्रम हो गया चोरी‘‘ 10 साल खोजा। नहीं मिलने पर मैनपुर थाने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण यह खबर प्रकाशन के बाद आज दूसरे दिन 20 जून 2022 दिन सोमवार को आदिवासी सहायक आयुक्त गरियाबंद बी के सुखदेवे दोपहर 2 बजे झमाझम बारिश के बीच बिहड़ जंगल के भीतर बसे ग्राम गोबरा पहुंचे। और ग्रामीणों की चैपाल लगाकर आदिवासी बालक आश्रम चोरी के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बी के सुखदेवे ने 01 जुलाई 2022 दिन शनिवार से ग्राम बड़ेगोबरा में आदिवासी बालक बालिका आश्रम खोलने की घोषणा के साथ ही ग्रामीणो ने जमकर ताली बजाकर स्वागत किया। लोगों में भारी खुशी देखने को मिली और ग्रामीणो ने 01 जुलाई आश्रम शुभारंभ के लिए सरपंच रामस्वरूप मरकाम के नेतृत्व में तैयारी प्रारंभ कर दिये है । साथ ही आश्रम शुभारंभ के दिन गांव में त्यौहार मनाई जायेगी। सरपंच रामस्वरूप मरकाम के मुताबिक बड़ेगोबरा से चोरी हुए आदिवासी बालक आश्रम मैनपुर थाना में रिपोर्ट खिलाने के पश्चात् 10 वर्षो बाद मिला है जिसके लिए उन्होने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक, आदिवासी सहायक आयुक्त बी के सुखदेवे, मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज प्रति आभार व्यक्त किया है।