Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य निर्माण के 21 वर्षो बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे कोदोमाली

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • कांग्रेस नेता को अपने बीच पाकर ग्रामीण गदगद किये जोरदार स्वागत

मैनपुर -छत्तीसगढ राज्य निर्माण के 21 वर्षो बाद भी ग्राम कोदोमाली न तो कोई विधायक पहुचे न ही सासंद एंव आला अधिकारी अब तक नही पहुंचे है लेकिन आज कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रत्याशी रहे। जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोदोमाली पहुचे तो यहा के ग्रामीण खुशी से गदगद हो गये, और संजय नेताम का जोरदार आत्मीयता के साथ स्वागत किये। इस गांव की समस्याआें को गंभीरता से लेते हुए आज सुबह संजय नेताम अचानक मोटर सायकल से लगभग 40 किलोमीटर नदी नालो को पार कर ग्राम कोदोमाली पहुंचे ग्राम कोदोमाली पहुंचने पर वंहा के ग्रामीणाें ने उनका आत्मीयता से स्वागत किया इस दौरान संजय नेताम ने प्राथमिक शाला एंव मिडिल स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जंहा कोदोमाली प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ है जिसमें से पिताम्बर नागेश लगातार अनुपस्थित है, जिसके कारण बच्चो की पढाई प्रभावित हो रही है। वही प्राथमिक शाला भवन बेहद जर्जर हो गया है, यह भवन कभी भी टुटकर गिर सकता है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अतिरिक्त कमरा निर्माण का आश्वासन दिया है। साथ ही मिडिल स्कूल में अभी कक्षा संचालित करने को कहा है।

हेडपम्प पिछले चार वर्षो से खराब है, ग्राम कोदोमाली के पंच तिलकराम मरकाम, रोहेन्द्र मरकाम, ललित राम व ग्रामीणाें ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को बताया कि हमारे गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सडक, पुल पुलिया और बिजली दो प्रमुख मांग है। यदि सरकार इस गांव तक पक्की सडक का निर्माण कर दे और बिजली पहुंचा दे तो इस गांव की सारी समस्या का समाधान हो जायेगा। ग्रामीणाें ने बताया कि यहा से तीन किलोमीटर दुर में ओडिसा प्रदेश के अंतिम गांव है जंहा मात्र 20 से 25 लोग निवास कर रहे हैं लेकिन ओडिसा प्रदेश सरकार द्वारा उनके आने जाने के लिए नदी में 15 करोड रूपया का पुल निर्माण करवाया जा रहा है और तो और यहा से तीन किलोमीटर दुर ओडिसा के गांव में बिजली लगा हुआ है, ग्रामीणो ने बताया कि रात को हम लोग ओडिसा के गांव के बिजली को जलते देखते हैं लेकिन हमारे छत्तीसगढ राज्य निर्माण के 21 वर्ष बाद भी हमारे गांव में बिजली नहीं लगा है।

इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पैदल पुरे गांव के गलियो का निरीक्षण किया सभी गलियो में सी.सी. रोड कांक्रीटीकरण की जरूरत है। बारिश के कारण ग्राम की गलियों में कीचड और दलदल हो जाती है। गांव में 60 से 70 लोगो को शासन द्वारा पेंशन दिया जा रहा है जिसमें आधे लोगो को नगद भुगतान और आधे लेागो को बैंक आफ बडोदा मैनपुर से दिया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणो को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणो ने गांव में पेंशन दिलाने की मांग कांग्रेस नेताआें से किया है क्योंकि गांव के बुजूर्गो को मैनपुर तक जाने में बहुत परेशानी होती है। 300 रूपया पेंशन मिलता है और उसके लिए ग्रामीणाें को नदी नालो को पार कर जाना पड़ता है। इस गांव में पेयजल की समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत कराया साथ ही ग्राम के महिलाओं रामबती, ईश्वरी, चंदेनी बाई, सुलोचनी बाई ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को बताया कि बारिश के दिनो में तबियत खराब होने पर यहा के ग्रामीणो को परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। कई बार गर्भवती महिलाआें को कावर में बिठाकर मिलों पैदल मुख्य सडक तक ले जाना पडता है तब कही जाकर उन्हे ईलाज नसीब होता है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद संजय नेताम पहला बडे नेता है जो कोदोमाली पहुंचे है

ग्राम कोदोमाली के महिलाआें ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य निर्माण के बाद अब तक कोई भी सांसद , विधायक, व आला अधिकारी इस गांव में नहीं पहुंचे है। लगातार कई बार उन्हे आमंत्रित किया जा चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि आप पहले ऐसे बडे नेता हो जो हमारे गांव तक पहुंचे हो ग्रामीणों ने आत्मीयता से संजय नेताम का स्वागत करते हुए उन्हे श्रीफल भेंट किया और गांव की समस्याओं से सरकार को अवगत कराते हुए समस्या समाधान करने की मांग की।

संजय नेताम ने कहा कांग्रेस सरकार गरीब, किसान, मजदूर आदिवासियों की सरकार है

चौपाल में ग्रामीणाें की समस्या सुनने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने ग्रामीणाें को आश्वासन दिया है कि छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान आदिवासियों की सरकार है। जल्द ही इस गांव का एक प्रतिनिधि मंडल मेरे साथ मुख्यमंत्री और गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री से मुलाकात करेंगे और इस गांव के समस्याआें से अवगत करायेंगे उन्होने ग्रामीणो को पुरा भरोसा दिलाया है कि इस गांव तक सडक बिजली और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव सुनील मरकाम, ब्लाॅक सचिव नकुल नागेश, सोशल मिडिया संयोजक राहूल निर्मलकर, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सुलोचना मरकाम, ग्राम पटेल एंव पंच तिलकराम मरकाम, रोहन मरकाम मडीराम नागेश, निर्मलमरकाम, लच्छन नागेश, सदन मरकाम, भुवन मरकाम चेतन मरकाम, नवीन बिसी, प्रेमसिंह मरकाम, हरिसिंह सोरी व ग्रामीण जन बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *