Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

3 घंटे आपरेशन के बाद सांप के शरीर से लोहे का रॉड निकला

After 3 hours of operation, iron rod turned out of the body of the snake

भुवनेश्वर। शुक्रवार को भुवनेश्वर के ओयुएटी प्राणी उद्यान में तीन घंटे के आॅपरेशन के बाद एक कोबरा  सांप के शरीर से लोहे का रॉड निकाला गया। सांप की स्थिति गंभीर है।

After 3 hours of operation, iron rod turned out of the body of the snake

दरअसल पीपीली डेलांग स्थित एक व्यक्ति के घर पर कोबरा सांप घुस गया था। सांप को देख कर परिजन घबरा गए  और बाद में सांप के ऊपर एक लोहे के रॉड से हमला कर दिए। रॉड साप के शरीर के  बीचों बीच घुस गया। वहीं बाद में स्थानीय लोगों ने स्रेक हेल्पलाइन को सांप के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्नेक हेल्पलाइन के सुभेंदप मल्लीक घटना स्थल पर पहुंचे और सांप को बरामद किया । सांप के शरीर में रॉड घुसा देख स्रेक हेल्पलाइन कर्मचारी ने उसे ओयुएटी प्राणी उद्यान लेकर गया।  वहां पे सांप को प्रणी विशेषज्ञों ने सांप का आॅपरेशन कर उसके शरीर से रॉड को निकला। सांप की स्थिति अभी भी गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *