Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आखिर नाबालिग युवती ने मोबाइल टावर से कुदकर क्यों दी जान, मामले की जांच में जुटी मैनपुर पुलिस

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है। पहाडी के उपर बसे ग्राम देवडोंगर में विशेष पिछडी कमार जनजाति की 15 वर्षीय नाबालिग युवती मोबाईल टावर से कुदकर आत्महत्या कर लिया है। मामले की जानकारी लगते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चीरघर लाकर पोस्टमार्रटम  परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना किया जा रहा है।

मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से 15 किलोमीटर दुर पहाडी के उपर बसे ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के आश्रित ग्राम देवडोगर में रविवार को दोपहर 01 बजे के आसपास एक नाबालिक युवती मोबाईल टावर में चढकर वहां से कुद कर आत्महत्या कर लिया जिसकी जानकारी पुलिस को दिया गया पुलिस ने शव को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया लेकिन देर शाम होने के कारण आज सोमवार को युवती की शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौप दिया गया है। वहीं मैनपुर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना किया जा रहा है।

ग्रामीण सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता के निंधन होने के बाद वह अपने चाचा के यहा रहती थी और आये दिनों घरेलू विवाद होता था।

  • थाना प्रभारी ने बताया

मैनपुर थाना प्रभारी शिवंशकर हुर्रा ने बताया कि ग्राम देवडोगर में रमुला उम्र 15 वर्ष पिता स्वः राधेलाल सोरी बीएसएनएल टावर के नीचे उनका शव मिला जिसका पोस्टमार्डम करवा परिजनो को सौपा गया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच विवेचना किया जा रहा है।