भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती विभा अवस्थी 9 सितंबर से दो दिवसीय गरियाबंद जिले दौरे पर पहुंच रहीं
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी को बनाए जाने के बाद पहली बार 9 एवं 10 सितंबर दो दिवसीय गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र के खास कर भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है।
ज्ञात हो कि श्रीमती विभा अवस्थी गरियाबंद जिले के अमलीपदर निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को राजिम,कोपरा, गरियाबंद अमलीपदर एवं 10 सितंबर को देवभोग तथा मैनपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी किया जा रहा है।
