महासमुन्द के बाद अब मैनपुर के धवलपुर क्षेत्र में जंगली हाथी की मौत, वन अफसर पहुंचे मौके पर
1 min read
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद/मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 12 किलोमीटर दुर धवलपुर वन परिक्षेत्र के पारागांव में करंट के चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत होने की जानकारी मिली है| दो दिन पहले महासमुन्द जिले के जंगलों में मौत हो गई थी| जंगली हाथी की मौत की जानकारी लगते ही बडी संख्या मे लोग आसपास के ग्रामीणा उसे देखने पहुँच चुके है|

ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के मैनपुर धवलपुर वनक्षेत्र में पहली बार करंट से जंगली हाथी की मौत हुई है|बीते एक वर्षो से उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के पहाडी ईलाके आमामोरा, ओंढ, कुकराल, नगराल, गांव में हाथियों का दल पहुचता रहा पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल मैनपुर धवलपुर के आसपास लगातार पहुंच कर धान के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है जिसकी खबर लगातार अखबारो के माध्यमों से प्रकाशित किया जा रहा है|

साथ ही वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी लगातार पहुचकर निरीक्षण कर रहे हैं| साथ रविवार रात को एक जंगली वयस्क नर हाथी की बिजली के तार में चिपकने से मौत होने की जानकारी मिली है|

और जानकारी लगते ही जिले के वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल व वन अफसर मौके पर पहुच चुके हैं l