Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के करने के बाद जनसम्पर्क करने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नदी उस पार के 36 ग्रामो का मत को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी हर चुनाव में काफी मेहनत करते नजर आते हैं। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जगन्नाथ मंदिर में विशेष पुजा अर्चना कर नदी उस पार के ग्राम दीवानमुडा, झांखरपारा, बरही, माडागांव ग्रामों में पहुंचकर जहां देवी देवताओं की मंदिर में मत्था टेका तथा आशीर्वाद लिया। अपना जनसम्पर्क प्रारंभ किया। इस दौरान श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर लोगों से जनसम्पर्क करते हुए केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं को लोगो को बताते हुए भाजपा के पक्ष में मत देने की अपील की है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल ,मंडल अध्यक्ष लुद्रराक्ष साहू, गुरूनारायण तिवारी, शोभाराम पात्र, असलम मेमन, होरीलाल, अमित कुमार एंव बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।