Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंदागांव पुलिस ने पौधारोपण के बाद छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और यातायात नियमों की दी जानकारी 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्कूल परिसर में थाना प्रभारी एवं पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के इंदागांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पुलिस द्वारा आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नशा मुक्ति, साईबर क्राईम ,महिला संबंधित अपराध ,यातायात संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में इंदागांव थाना प्रभारी जितेन्द्र विजयवार , सीआरपीएफ के अधिकारी श्री गोपाल, भुपेन्द्र निराला एवं शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पौधा रोपण के पश्चात थाना प्रभारी जितेन्द्र विजयवार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने दूर रहने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की कम आयु के किसी भी छात्र को वाहन नहीं चलाना चाहिए। सभी विद्यार्थी यातायात नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस की टीम ने छात्रों को ट्रैफिक चिन्हों, सड़क पार करने के सही तरीकों, सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी।