Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले के जनपद पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का समीक्षा कर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के सभी जनपद पंचायतों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अपूर्ण आवास, आंगनबाड़ी, गोदाम, मुक्तिधाम, प्रतीक्षालय, सामुदायिक शौचालय, नाडेप संरचना एवं मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की जनपद वार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों में गति लाते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पीएम आवास के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेकर लंबित निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही लगातार फील्ड निरीक्षण कर कार्यों की मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल का दर्जा दिलाने सभी गांवों में ठोस एवं अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र शेड निर्माण की जानकारी ली। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण कराते हुए सप्ताहवार इसकी समीक्षा भी करने के निर्देश सभी जनपदों के सीईओ को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सभी जनपद सीईओ, आरईएस के अधिकारीगण, पीओ, एपीओ, उप अभियंता, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।