Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजिम में भाजपा प्रत्याशी घोषणा के बाद जमीन से जुड़े भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा का दर्द छलक उठा, कहां मैं कुबेर पुत्र होता तो भाजपा में मेरी अहमियत कुछ और होती ? 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू को एक वर्ष भी नहीं हुआ पार्टी में प्रवेश किए और उन्हें टिकट दिए जाने से वर्षों से पार्टी के लिए निष्ठा से कार्य कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ता भी अंदर से नाराज चल रहे हैं दबे जुबान से कर रहे हैं विरोध
  • भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अपेक्षा करने से इसका असर चुनाव में देखने को मिल सकता है
  • गरियाबंद जिले में भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेता जो लगातार पार्टी हित में वर्षों से कर रहे हैं कार्य 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों में सक्रियता बढ़ गई है। कहीं प्रत्याशियों की सूची जारी करना प्रारम्भ कर दी है तो कुछ दल आवेदन ले रहे हैं । भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य में 21 प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसमें राजिम विधानसभा क्षेत्र से भी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रियाओं दौर की शुरूआत हुई है किन्तु गरियाबंद जिला मुख्यालय से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला महामंत्री मुरलीधर सिन्हा की प्रतिक्रिया भाजपा पर अपने गरीबी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कुबेर पुत्र होता तो भाजपा में मेरी अहमियत कुछ और होती ?

भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने कहा कि मैं एक मीसाबंदी जनसंघी पुत्र हूँ, मेरे पिता ने अपने जीवनकाल तक जनसंघ और भाजपा की सेवा निस्वार्थ भाव से ईमानदारी के साथ कर्तब्यनिष्ठता से किया था। 1960 में प्रधानपाठक की शासकीय नौकरी को त्यागकर जनसंघ से जुड़ गए तब गरियाबंद क्षेत्र में शुक्ल परिवार (पंडित श्यामाचरण शुक्ल एवं विद्याचरण शुक्ल) का बोल-बाला था कोई आवाज नहीं उठा सकते थे तब जनसंघ के दीपक जलाया करते थे और अपने गरीबी में भी अपने पुत्र मुरलीधर सिन्हा को पढ़ाया लिखाया और काबिल बनाया । सन 1975 की आपातकाल में मीसाबंदी कानून में निरूद्ध किये जाने के बाद विचलित नहीं हुए और अपने पार्टी में दमखम से डटे रहे । श्री सिन्हा ने बताया कि वो बाल्यकाल 12 साल की उम्र से पार्टी के कार्य करते आ रहें हैं, 15 साल की उम्र में बूथ एजेंट से शुरूआत किये तो कभी रूके नहीं है आज 44 साल निरन्तर अपने संगठन में सेवा दे रहे हैं, किन्तु कभी अपने और पूर्वजों के निष्ठा पर उँगली नहीं उठने दिया । उन्होंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि भाजपा कैडरबेस और कार्यकर्ताओं की पार्टी है तो लगातार पार्टी में तन्मयता से कार्य करने वालों को सत्ता और संगठन में स्थान क्यों नहीं मिलता है ? वहीं अवसरवादियों और धनकुबेर लोगों को अवसर ही अवसर मिलता है ।

भाजपा नेता श्री सिन्हा ने बार-बार उपेक्षा किये जाने पर कहते हैं कि यदि वो कुबेर पुत्र होते तो भाजपा में मेरी अहमियत कुछ और होती ? मैं लम्बे समय से भाजपा में कार्य करते आ रहा हूँ तो मुझे भी राजिम विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिये था किन्तु रोहित साहू को एक वर्ष हुआ नहीं है भाजपा में आये उन्हें टिकट दिया गया, यह वर्षों से भाजपा में निष्ठा से कार्य करने वाले का घोर अपमान है ।