Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जाडापदर में नंदी बैल के मृत्यू हो जाने पर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर किया अंतिम संस्कार

  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम जाडापदर में पिछले कई वर्षो से एक नंदी बैल था। बच्चे व बूढ़े सब लोग नंदी बैल के साथ मे खेलते थे और किसी को किसी प्रकार के नुकसान नहीं पहुँचता था। आचानक एक बैल ने नंदी बैल को मार दिया और शंकर मंदिर के तालाब में गिर गया था वही नंदी बैल मृत्यु हो गया।

इसकी खबर ग्राम के सरपंच हरचंद ध्रुव व उससरपंच हीरालाल और पंचो और ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों नंदी बैल को श्रंध्दाजली देते हुए पुजा अर्चना किये और उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच हरचंद ध्रुव उपसरपंच हीरालाल ध्रुव ,सुखचंद विश्वकर्मा गांव के कोटवार शिव गाँव के पटेल बिशेषर नागेश, सोनवानी ,नितेश नायक , नेयाल नेताम,पुरूषोत्तम यादव, प्रभू लाल, नरसिंग बघेल, तिजेश यादव, शंभू लाल ध्रुव ,निखिल ध्रुव दुर्गम ध्रुव ,गामीधर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *