Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खाद की समस्या को लेकर किसानों के द्वारा चक्काजाम की चेतावनी के बाद 24 घंटे के भीतर पहुंचायी गई खाद

  • किसानों का आंदोलन हुआ स्थगित
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के बम्हनीझोला कोयबा, नागेश, साहेबिनकछार, उदंती, जांगड़ा, बरगांव क्षेत्र के किसानो के द्वारा लंबे समय से खाद की मांग किया जा रहा था लेकिन सहकारी सोसायटी में खाद उपलब्ध नही होने के कारण कल मंगलवार को किसानों ने बैठक आयोजित कर निर्णय लिया था कि खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 01 अगस्त 2025 को नेशनल हाईवे 130 सी पर बम्हनीझोला में चक्काजाम किया जायेगा।

इस संबंध में एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन भी सौपा गया था। किसानो के आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया और 24 घंटे के भीतर ही किसानो को खाद उपलब्ध कराई गई। आज बुधवार को सुबह से दो ट्रक के माध्यम से बम्हनीझोला खाद पहुंचायी गई जिससे किसानो को राहत मिला है और किसानो ने 01 अगस्त को करने वाले चक्काजाम को स्थगित कर दिया है साथ ही किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नायक, पूर्व सरपंच रूपसिंह मरकाम ने बताया किसानो को अब खाद पहुंचाने से किसानो में खुशी देखने को मिल रही है और कल आंदोलन को स्थगित किया गया है साथ ही खाद उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।