परीक्षा में नकल करने वाले छह जेट एयरवेट के पायलटों के खिलाफ FIR
![Against the pilots of the six jet airwaves that were copied in the exam](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/pilot.jpg)
नयी दिल्ली । पायलटों के लिए एक सनसनी खेल मामला सामने आया है। यह मामला उड्डयन नियामक इकाई डीजीसीए ने जेट एयरवेज के उन छह पूर्व पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है जो इंडिगो की ओर से ए320 विमान को उड़ाने की योग्यता परखने वाली परीक्षा में नकल करते पकड़े गए थे। सूत्र ने बताया कि इन छह पायलटों को छह महीने तक के लिए दोबारा परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इंडिगो परिचालन बंद कर चुकी जेट एयरवेज के कर्मचारियों की र्भितयां कर रही है और इसी सिलसिले में ए 320 विमान उड़ाने के लिए पायलटों की परीक्षा आयोजित की गई थी। इन छह पायलटों के पास बोइंग 737 विमान उड़ाने का अनुभव है और ए 320 विमान उड़ाने के लिए इन्हें एक परीक्षा से गुजरना था। सूत्र के मुताबिक ये पायलट परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए। इंडिगो ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इसकी चर्चा पायलटों में चर्चा के विषय है।