Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गौठान की सफलता से बौखलाई भाजपा कर रही है दुष्प्रचार – रामकृष्ण ध्रुव 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव, गरीब, किसानों और गोपालकों की समृद्धि को भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं। गरीब और कृषि श्रमिकों सहित ग्रामीणों के अतिरिक्त आमदनी का जरिया बने गोधन न्याय योजना का विरोध कर भाजपाई अपने सामंतवादी चरित्र को एक बार फिर प्रमाणित कर रहे हैं।

श्री ध्रुव ने कहा कि 15 साल रमन राज के कुशासन में भाजपा नेताओं के द्वारा संचालित फर्जी गौशालाओं को हर साल करोड़ों का अनुदान लगातार दिया जाता था, जहां अनुदान गटक कर चारा-पानी के बिना गायें मार दी जाती थी। एक नही सैकडो मामले सामने आये हैं। 15 साल भाजपा के कुशासन में गांव की घास जमीन, मवेशियों के चारागाह की जमीन भू माफियाओं के साथ मिलीभगत करके भाजपाई हड़प लिए। कभी औषधि खेती, कभी रतनजोत तो कभी उद्योग लगाने का सपना दिखाकर चारागाह भूमि पर कब्जा करने वाले भाजपाईयों को गौठानों के लिए संरक्षित जमीन पर आपत्ति करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

श्री ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रत्येक आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय देने का वादा 2003 में किया था। 15 साल सरकार में रहे भाजपाईयों के द्वारा एक भी गाय किसी को दी गई हो तो बताएं।