बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता संग अग्रसेन जयंती समारोह का आगाज
आठ दिनों तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन
29 सितंबर को जयंती समारोह संग भव्य शोभायात्रा
राउरकेला। अग्रबंधुओं के आराध्य भगवान अग्रसेन महाराज की जयंती पर रविवार को अग्रसेन भवन में बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता के साथ आठ दिवसीय जयंती समारोह शुरू हो गया। प्रथम दिन के कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके साथ शहर मे आठ दिनों तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा और 29 सितंबर को जयंती समारोह संग भव्य शोभायात्रा निकलेगी। भगवान अग्रसेन जयंती समारोह के प्रथम दिन की खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया जिसमें समाज से करीब 600 बच्चों और महिलाओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी ली।
3 वर्ष में बच्चों से लेकर बड़े पुरुष महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जिसमें सभी ने बहुत ही हर्षोल्लाश से भाग लिया। फैंसी ड्रेस, ड्रॉइंग कम्पटीशन, स्पून एंड मार्बल, 3 लेग रेस, 1 लेग रेस, सैक रेस, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, वन ड्राप बास्केट, हिट द विकेट, म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम को मारवाड़ी युवा मंच ने संचालित किया। राजस्थान परिषद के अध्यक्ष प्रेम मोदी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर सोमवार को 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के लोगों के लिए खेलकुद का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से होगी। 24 सितंबर मंगलवार को अग्रभगवत कथा के लिए कलश यात्रा सुबह नौ बजे से उदितनगर शनि मंदिर से निकलकर अग्रसेन भवन तक आएगी।24,25,26 सितंबर को अग्रभागवत कथा, कथावाचक ,जीवन प्रबंधंन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता द्वारा दोपहर तीन बजे से किया जाएगा।27 सितंबर शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता, म्यूजिकल आंताकछारी, म्यूजिकल चेयर,झटका राउंड आदि का कार्यक्र म दोपहर चार बजे से होगी। 28 सितंबर शनिवार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक महिलाओं के लिए खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शाम साढे छह बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम सुप्रसिध भजन गायक मनोज व अजित की जाएगी।29 सितंबर रविवार को विशाल शोभायात्रा अमर भवन से दोपहर एक बजे से महाराजा अग्रसेन भवन तक जाएगी।शाम साढे छह बजे से भगवान अग्रसेन जंयती समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 29 सितंबर रविवार को भगवान अग्रसेन जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय पेट्रोलिय व स्टील मंत्री धमेंद्र प्रधान शामिल होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में सुंदरगढ़ सांसदीय रक्षा कमेटी के अध्यक्ष जूएल ओराम व राउरकेला के विधयाक डिस्टिक प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष शारदा प्रसाद नायक उपस्थित होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में द्वारका प्रसाद जलान शामिल होगें।अग्रबंधुवों से अधिक से अधिक उपस्थित रहनेका अनुरोध किया गया।