रूबन मिशन के तहत किसानों को बांटे गए कृषि यंत्र एवं उपकरण
1 min readमस्तूरी : प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गल, कलेस्टेर ग्रामों के कृषकों को कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र एवं कृषि उपकरण का वितरण कार्यक्रम कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी परिसर मस्तूरी में आयोजित किया गया। रुर्बन मिशन कार्यक्रम के उद्देश्य और क्रियान्वयन के बारे में कार्यालय शाखा प्रभारी दिग्विजय सिंह क्षत्री ने विस्तार पूर्वक जानकारी दिया इस कार्यक्रम में, 18 सेट डीजल पम्प 2 सेट विद्युत पंप 21 नग नेपसेक स्प्रेयर एवं 12 सेट स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकूर, सहकारिता सभापति रामोदर कांत, तहसीलदार अतुल वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी कुमार सिंह लहरे एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस. के जायसवाल, विकास अधिकारी वाय. के. श्रीवास्तव क्षेत्रीय एवं कार्यालयीन ग्रा० कृ० वि० सं० तथा ग्राम- जयरामनगर मोहतरा, खुडभाठा, व किसान परसदा के किसान उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने कृषि विभाग के कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विकास अधिकारी श्री पी० सी० अग्रहरि के द्वारा किया हैं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा किया गया।