Bilaspur रोड पर आहूजा मेडिकल के एमआर से लगभग 60 हजार रुपए की लूट
1 min read
Raipur।
Bilaspur रोड पर लूटपाट की घटना सामने आती रहती है। लूटपाट का शिकार बिलासपुर आहूजा मेडिकल के एमआर से लगभग 60000 रुपए की लूट बताया जा रहा है। जो कि Bilaspur से कोटा- मेडिकल स्टोरों से वसूली करने के लिए आता था।

यह सप्ताह में मंगलवार को ही आता रहता था।आपको बता दें की इस घटना के बाद पीड़ित एमआर ने कोटा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी थाना-प्रभारी को दी। जानकारी के बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुटी हुई है।
इससे पहले 7 सितंबर को भी मॉडल-स्कूल गोबरीपाठ के पास एक कियोस्क बैंक के आपरेटर की आंखों में मिर्च झोंककर इससे 60 हजार रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। इस घटना के बाद से लूटपाट के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोटा थाना टीम व कोटा एसडीओपी सहित एडिशनल एसपी संजय ध्रुव अज्ञात आरोपियों की पता सजी में जुटे हुए हैं।