केरल में एयरइंडिया विमान 2 हिस्से में टूटा, सवार थे 191 यात्री, पायलट की मौत
1 min read
Thenewdunia
केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया। कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादसे का शिकार हो गया। यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान भारी बारिश के वजह से रनवे पर फिसल गया था।

बताया जा रहा है कि इस विमान में 191 यात्री सवार थे। इसमें से 10 बच्चे भी शामिल है। यह बंदे भारत के तहत उड़ान पर था। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। हादसे में पायलट की मौत गई है।