मैनपुर क्षेत्र में सभी त्यौहार आपसी भाईचारा और सदभावना के साथ मनाया जाए – हर्षवर्धन बैस
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- मैनपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना में आज शुक्रवार को नवरात्र पर्व , विजयादशमी, दीपावली, मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शाम 05 बजे आयोजित किया गया। इस बैठक में थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने सभी मैनपुर क्षेत्रवासियों से अपील किया कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारा, सदभावना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाये साथ ही शासन के नियमों गाईडलाईन का भी पालन करें, उन्होने बैठक में उपस्थित सभी लोगो से उनके सुझाव भी मांगे।
तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान ने कहा कि मैनपुर नगर व क्षेत्र के सदभावना अनुसार सभी त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाया जाए। साथ ही उन्होंने भी शासन के द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने की अपील की है। बैठक में उपस्थित सभी सामुदाय के लोगो ने बताया कि मैनपुर में सभी धर्म सामुदाय के लोग एक दुसरे के त्यौहारों में शामिल होते है, और यह सभी त्यौहार भाईचारा के साथ मनाते है, मैनपुर क्षेत्र के लोगो ने बैठक में थाना प्रभारी से मांग किया। मैनपुर से दो किलोमीटर दुर ग्राम नवमुडा में अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल में सुबह 11 बजे कन्या हाईस्कूल के बच्चों की जब छुटटी होती है और इतना ही समय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षाए प्रारंभ होती है।
इस दौरान इस सडक में बच्चों की भारी भींड रहती है,स्कूली बच्चे जल्दबाजी में आना जाना करते रहे है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। नगर व क्षेत्र के लोगो ने इस दौरान पुलिस बल तैनात करने की मांग किया है। जिस पर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने कल से ही पुलिस बल तैनात करने की बात कही है। साथ ही बैठक में उपस्थित लोगो ने मांग किया कि मैनपुर में नाबालिग बच्चे जिसके उम्र 18 वर्ष से कम वर्ष के है वे बच्चे फर्राटेदार तेज रफ्तार से मोटर सायकल वाहन चलाते है, जिन पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
मैनपुर सरपंच ने गांजा व नशीले पदार्थो पर रोकथाम की मांग किया है
शांति समिति की बैठक के दौरान सरपंच संघ मैनपुर विकासखण्ड अध्यक्ष एंव ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ माह से देखने को मिल रहा है मैनपुर नगर व क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चे और कुछ युवा पीढी नशे की गर्त में समा रहे हैं। अवैध गांजा, नशीली शिरफ, टेबलेट और नशीली पदार्थो पर रोक लगाने की मांग तथा कार्यवाही की मांग थाना प्रभारी से किया है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन, श्रीराम सेना के संरक्षक मोहित द्विवेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, संजय त्रिवेदी, हुलार ठाकुर, मोहन कुशवाहा, खेत्रो कश्यप, पंकज ठाकुर, इतेश सोनी, रामजी साहू, जाकीर रजा, शाहिद मेमन, पारस सिन्हा, गोलू मेमन, सुरेश निषाद, हिमांचल ध्रुव, दिलीप सिन्हा व नगर तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, राजनितिक पार्टियों के नेता जनप्रतिनिधि, पुलिस के स्टाप बडी संख्या में उपस्थित थे।