चाकूबाजी के चारों आरोपी चौबीस घंटे के पूर्व गिरफ्तार
बलौदाबाजार । पुलिस थाना पलारी से मिली जानकारी अनुसार दिनाँक 11 अक्टूबर को करीब 10 बजे रात्रि मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम सण्डी के भानू यादव और कुमार गौरव बंजारे जो कि वर्तमान में जय गुरूदेव मोटर्स सण्डी में कार्य करते हैं ।उक्त दोनों युवकों को यज्ञ कुमार सतनामी निवासी ग्राम सेमरिया अपने 03 भाईयो के साथ मिलकर उक्त दोनों युवकों को पेट में चाकू मार दिये हैं जिन्हें शासकीय अस्पताल पलारी ईलाज हेतु लाये हैं सूचना पर तत्काल मौके में जाकर प्रार्थी कुमार गौरव बंजारे की रिपोर्ट पर अपराध धारा 307,34 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी यज्ञ कुमार सतनामी निवासी ग्राम सेमरिया द्वारा ग्राम सण्डी में स्थित जय गुरुदेव मोटर्स से किस्त में लिए मोटर सायकल का किस्त नहीं पटाने से जय गुरूदेव मोटर्स सण्डी में कार्यरत कर्मचारी भानू यादव एवं उनके अन्य साथी द्वारा मोटर सायकल को दिनांक 10 अक्टूबर को वापस जय गुरूदेव मोटर्स शोरूम ले आये थे। मोटरसायकल को वापस लाने के कारण यज्ञ कुमार एवं उसके भाई मोतीलाल सतनामी, मनोज सतनामी, रूपेश सतनामी द्वारा एक राय होकर जय गुरूदेव मोटर्स के पास निषाद आटो इलेक्ट्रीकल्स के सामने सण्डी में आकर गौरव एवं भानु यादव को जान से खतम करने की नियत से पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से चोट पहुंचाकर भाग गया। पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जे.आर. ठाकुर एवं श्रीमती निवेदिता पाल एवं उप पुुुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार एवं सउनि जगसिह ठाकुर, आर. 629 देवप्रसाद मलहोत्रा, आर. 606 राजेन्द्र ठाकुर, आर. 223 अंशुमान पाण्डेय, आर. 285 रमेश वर्मा, आर. 863 जितेन्द्र कुर्रे, आर. 737 तरूण कुमार साहू के अथक प्रयास सूझ बुझ से आरोपी यज्ञ कुमार सतनामी पिता गेंदराम सतनामी उम्र 27 वर्ष, मोतीलाल सतनामी पिता गेंदलाल सतनामी उम्र 25 वर्ष, मनोज कुमार सतनामी पिता गेंदराम सतनामी 23 वर्ष, रूपेश सतनामी पिता गेंदराम सतनामी उम्र 20 सभी निवासी ग्राम सेमरिया थाना पलारी जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया ।