अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तालचेर शाखा की ओर से शीतकालीन सेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल साल एवं चादर आदि वितरण किया गया
1 min read- रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल
- जनसेवा कार्यक्रम को देखते हुए बुद्धिजीवियों ने काफी सराहना की
अनगुल। जिले के कोयला नगरी स्तित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तालचेर शाखा की ओर से शीतकालीन सेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को कंबल साल एवं चादर आदि वितरण किया गया है l तालचेर चम्पापशी स्थित मिशन आश्रा के जरूरतमंद अंतवासियों को कडाके के ठंड से राहत हेतु मारवाडी महिला समिति की और से 25 कंबल, अनामिका शर्मा एवं विनोद शर्मा परिवार की और से 40 लोगों को चादर, शाल , मकर संक्रांति के अवसर पर वितरण किया गया है ।
कार्यक्रम के दौरान तालचेर मारवाड़ी महिला समिति के संपादक आशा अग्रवाल मिशन आश्रा के कार्यकर्ता एवं अनामिका शर्मा तथा अन्य मौजूद रहते हुए। सभी का हौसला बढ़ाने में कार्य किए थे l अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तालचेर शाखा की ओर से बहुत सारे जनसेवा कार्यक्रम को देखते हुए बुद्धिजीवियों ने काफी सराहना किए हैं l