कश्मीर से 370 हटने के ऐतिहासिक फैसले का सभी राजनीतिक पार्टियों को है गर्व : अरुण सिंह
1 min readओड़िशा में भाजपा के प्रति बन रहा है लोगों का विश्वास
यह देश हित के लिये एक शुभ संकेत है
झारसुगुड़ा। मुस्लिम महिलाओं के स्वाभिमान व अधिकारों की सुरक्षा के लिये तीन तलाक बिल लाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिये लिये गये साहसिक फैसले पर केवल भारतीय जनता पार्टी को नहीं बल्कि देश की अधिकांश राजनैतिक पार्टियों को भी गर्व हो रहा है। यह देश हित के लिये एक शुभ संकेत है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह ओड़िशा प्रभारी अरुण सिंह ने आज झारसुगुड़ा में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाये जा रहे सदस्यता जोड़ो अभियान के तहत झारसुगुड़ा समेत आसपास के 10 जिलों के प्रभारियों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में योगदान देने आये अरुण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष श्यामाप्रसाद मुखर्जी के द्वारा चलाये गये धारा 370 हटाओ अभियान का सपना आज पूरा होने जा रहा है। इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में एक सकारात्मक व रचनात्मक राजनैतिक दौर की शुरुआत होने वाली है।
इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह धन्यवाद के पात्र हैं। श्री सिंह ने बताया कि बहुत जल्द देश के हर प्रांत के हर बूथ स्तर पर पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुये केन्द्र सरकार के इस साहसिक फैसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभिनंदन पत्र समारोह का आयोजन करने जा रही है। ओड़िशा में भाजपा के बढ़ते हुये जनाधार पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि गत दिनों संपन्न लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत काफी अच्छा रहा था। राज्य के लोगों का विश्वास भाजपा की ओर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में भाजपा राज्य की सबसे विश्वसनीय राजनैतिक दल बनने वाली है। इस अवसर पर श्री सिंह के साथ ओड़िशा विधानसभा के विपक्षी दल नेता तथा भाजपा विधायक प्रदीप नायक, सुंदरगढ़ की विधायक श्रीमती कुसुम टेटे, ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक श्रीमती राधारानी पंडा, भाजपा के वरिष्ठ व राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन प्रमुख समेत भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति बनी हुई थी।