बस्तर में स्थाई शांति के लिए सर्व आदिवासी समाज ने अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
मैनपुर – सुकमा और बीजापुर के शरहदीय क्षेत्र सिलगेर में ग्रामीणो पर गोली बारी मामले की जांच एंव बस्तर में स्थाई शांति के लिए आज गरियाबंद जिले के विभिन्न ग्रामो में सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपने अपने घरो के सामने हाथो में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष भारत दीवान के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री गृहमंत्री, अध्यक्ष राष्ट्रीय अ.जजा आयोग, छत्तीसगढ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भारत दीवान, युवा प्रभाग अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ध्रुव, मनीष ध्रुव, विरेन्द्र ध्रुव, विष्णु नेताम,यशवंत ध्रुव भूपेंद्र ध्रुव, मुकेश कपिल, महेंद्र नेताम, युवराज नेताम, दिनेश ध्रुव छत्रपाल ध्रुव, सोहन ध्रुव, रविन्द्र ध्रुव, खगेश्वर मरकाम रामनाथ मरकाम कोम ध्रुव, जितेंद्र नेताम पन्नु नेताम नरेश नेताम मिथुन नेताम कैलाश मरकाम पुरुषोत्तम मरकाम कोसल ठाकुर विजय नागेश आदि आदिवासी नेताआें ने बताया कि बस्तर में स्थाई शांति स्थापना के लिए आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा पुरे गरियाबंद जिले के गांव गांव में आज धरना प्रदर्शन किया गया।