Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मल्टी स्पेसालिटी अस्पताल में एलोपैथी के साथ आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी में भी इलाज की व्यवस्था होगी

1 min read
  • जिंदल आरोग्यम अस्पताल का भूमि पूजन एवं आधारशिला का शिलान्यास किया गया 
  • रिपोर्टर दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 

अनुगुल । जिले के निशा स्थित जिंदल नगर में JSP फाउंडेशन द्वारा 100 बिस्तोरो वाला एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भूमि पूजन एवं आधारशिला का शिलान्यास किया गया है जिसका नाम “जिंदल आरोग्यंम हॉस्पिटल” रखा गया है। JSP फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती शालू जिंदल एवं JSP के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल ने उपस्थित रहते हुए भूमि पूजन एवं हवन के साथ आधारशिला स्थापन किए थे। अस्पताल में एलोपैथी के अलावा भारत के प्राण कहलाने वाला आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी मैं भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। आधारशिला स्थापना कार्यक्रम के दौरान , छेंडीपदा विधायक सुशांत बेहेरा , संबलपुर एम. पी प्रतिनिधि अगस्ति बेहेरा,अंगुल नगरपाल अक्षय सामंत, वकील संघ के सभापति दिलीप दास, JSP के वरिष्ठ अधिकारी श्री दिनेश कुमार सरोगी, ह्रुदया नंद झा, दामोदर मित्तल , प्रशान्त होता, के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामीण सम्मिलित हुए थे ।

गौरतलब है कि जिंदल स्टील एंड पावर की ओर से औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार के साथ युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सारे कार्य को अंजाम दिया गया है l लिहाजा जिंदल स्टील एंड पावर फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ते कदम को देखते हुए अंचल के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है , साथ जे एस पी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती शालू जिंदल एवं जेएसपी के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल जी के प्रयास को अंचल में सभी वर्ग के लोग काफी सराहना किए हैं।

एक नज़र इधर भी देखे...