कोरोना संकट से निपटने अम्बुजा सीमेन्ट ने बढ़ाये हाथ, दिए 25 नग ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
अम्बुजा सीमेन्ट फॉउन्डेशन ने स्वास्थ्य एलाइंस के साथ मिलकर कोरोना संकट से निपटने में जिला प्रशासन के साथ सहयोग का हाथ बढ़ाया है। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से आज यहां जिला कार्यालय परिसर में यूनिट हेड एवीएनवी एस.मूर्ति के नेतृत्व में कम्पनी के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की और कम्पनी प्रबंधन की ओर से दान में 25 नग ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन सौंपी। दान में दिए गए इन मशीनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
श्री मूर्ति ने जरूरत पड़ने पर और भी सहयोग का भरोसा दिलाया है। इससे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जिले के कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की पूर्ति कर उनकी प्राण बचाई जा सकेगी। कलेक्टर श्री जैन ने सहयोग के लिए अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनी प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर एडीएम श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनी के ऑपरेशनल हेड संदीप सीरा, प्रशासनिक हेड अजय रकवाल, चीफ मेडिकल हेड डॉ आशीष शुक्ला एवं सीएसआर हेड रोचक भारद्वाज भी उपस्थित थे।