Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच MLA जनक ध्रुव फिर पहुंचें राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के दौरे पर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • ग्रामीणों ने फूलमाला के साथ जोरदार स्वागत किया 
  • बाघ नदी एवं शोभा नदी का MLA ने किया निरीक्षण, कहा जल्द पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो इसके लिए लगातार प्रयासरत है 

गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव आज एक बार फिर गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अन्तर्गत संवेदनशील क्षेत्र राजापड़ाव – गौरगाव अंतर्गत ग्राम गरहाडीह के दौरे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे तो क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदुलाल यादव, जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, भुनेश्वर नेगी, नरेश नेताम भी पहुंचे। MLA जनक ध्रुव ग्राम गरहाडीह मरकाम परिवार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पश्चात पेड़ के नीचे बैठकर चौपाल लगा कर क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर समाधान करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया।

अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण MLA के दौरा के चलते भारी पुलिसबल तैनात किए गए थे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायक जनक ध्रुव ग्राम गरहाडीह, शुकलाभाठा, कोकड़ी पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात किया और ग्रामीणो से चर्चा करते हुए कहा इस क्षेत्र जो भी समस्याएं हैं। उन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही इस क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल आला अफसरों और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

  • बाघनाला एवं शोभा नाला का MLA ने किया निरीक्षण

बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव आज राजापड़ाव गौरगांव, गरहाडीह क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे तो उन्होने बाघनाला एवं शोभा नाला का निरीक्षण किया। MLA जनक ध्रुव ने क्षेत्र के ग्रामीणो को अश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही बाघ नदी में पुल निर्माण प्रारंभ किया जायेगा इसके लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ।