मैनपुर में झमाझम बारिश के बीच मुख्य समारोह में MLA जनक ध्रुव ने ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी में हुए शामिल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर नगर में पहलीबार एक ही जगह पर गरिमामय महौल, स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाई गई
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ रजत जयंती के अवसर पर मुख्य समारोह मे बिन्द्रानवागढ MLA जनक ध्रुव ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान गाया गया और तिरंगे को सलामी दी गई तथा भारत माता की गगनभेदी जयकारे लगाये गये स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह से मैनपुर नगर मे मुसलाधार बारिश के बावजूद लोगो ने आजादी पर्व को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम के प्रयास से पहलीबार नगर मे एक स्थान पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया लेकिन भारी बारिश के कारण आनन फानन मे कार्यक्रम स्थल परिवर्तन करना पड़ा और सामुदायिक भवन मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे MLA जनक ध्रुव, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य भूमिलता, भाजपा नेता महेश कश्यप, सरपंच बनसिंह सोरी, मैनपुर सरपंच हनिता नायक, एसडीएम तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी पुलिस विकास पाटले, जनपद सीईओ श्वेता वर्मा, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल, बीआरसीसी शिव कुमार नागे, तहसीलदार श्री मेहता, बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव, प्राचार्य माधुरी नागेश, विश्राम नागेश, परियोजना अधिकारी पी.आर. ठाकुर एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे एवं सभी स्कूलो के छात्र छात्राएं शिक्षक वरिष्ठ नागरिक एवं हजारों की संख्या मे क्षेत्र के लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।

- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समा
स्वतंत्रता दिवस रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को देखने भारी भीड़ लगी रही एवं विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं वरिष्ठजनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- मैनपुर SDM डॉ तुलसीदास मरकाम के प्रयास से बेहतर कार्यक्रम
मैनपुर SDM डॉ तुलसीदास मरकाम के प्रयास से पहलीबार मैनपुर में एक स्थान पर स्वतंत्रता दिवस में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के अलावा सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। हालांकि आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल परिवर्तन के कारण भारी भीड़ होने से बैठक व कार्यक्रम में जगह की कमी के चलते थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन मैनपुर नगर में SDM के द्वारा एक बेहतर पहल और प्रयास किया गया है। निश्चित रूप से आने वाले समय मे गणतंत्र दिवस पर यह कार्यक्रम और भव्य रूप लेगा।।
