Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले में राज्योत्सव का अमितेश शुक्ल ने किया शुभारंभ

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • शासन की जनहित योजनाओं के कारण आम लोगों में उत्साह – श्री शुक्ल
  • विभागीय स्टॉल का किया अवलोकन

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य के 23वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री अमितेश शुक्ल के कर कमलो से हुआ । अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ।कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्यगीत का गायन कर विधिवत शुभारंभ हुआ।

इसके पूर्व राज्योत्सव के अवसर में आयोजित शासन की विभिन्न योजनाओं के विकास की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विधायक श्री शुक्ल ने अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल द्वारा स्टाल में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सामग्री वितरण किया गया । उन्होंने विभागीय स्टॉल के अवलोकन के दौरान सराहना की और महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जनहित योजनाओं के कारण सभी वर्गों में उत्साह दिखाई दे रहा है।शासन प्रशासन विपरीत परिस्थितियों में भी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार कर रही है। विगत चार वर्षो में सभी क्षेत्रों में और वर्गों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सफल हुए है और आगे भी सफल होंगे। शासन की योजना के तहत गौ माता की सम्मान व गोबर और गौमूत्र का महत्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद आदिवासी बाहुल्य जिला है और सरकार आदिवासी समाज का शुभचिंतक है। पूर्ववर्ती सरकार की खामियों की वजह से समाज के आरक्षण में कमी हुई है। सरकार आदिवासी समाज को उनका हक दिलाने कृत संकल्पीत है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की सोच को आगे बढ़ाते हुए सरकार छत्तीसगढ़ में विकास का इबारत लिख रही है। विधायक श्री शुक्ल ने क्षेत्र के विकास के लिए सभी समाज के लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए गरियाबंद के मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में शासन की योजनाओं और जिले में उसके बेहतर क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन ने छत्तीसगढ़ राज्य के 22 वर्ष पूर्ण होने पर जिलेवासियों को बधाई दी, साथ ही नगर के गांधी मैदान व मणिकंचन की बहनों की समस्याओं की ओर मुख्य अतिथि का ध्यान आकृष्ट किया।

कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सोनटेके, श्री भाव सिंह साहू, श्री आनंद मतावले, श्री ओंकार सिंह ठाकुर, श्री गौरव मिश्रा, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री हरमेश चावड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, एसडीएम श्री हितेश पिस्दा सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

राज्योत्सव आयोजन स्थल में पुलिस, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, कृषि, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्योग , आदिवासी विकास, हस्तशिल्प, धनवंतरी मेडीकल, वन विभाग द्वारा विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई है। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चला।