Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव, एनटीपीसी ने लगाई प्रदर्शनी

1 min read
  • सात दिवसीय महोत्सव में लोक कलाकारों ने चार चांद लगा दिए

झारसुगुड़ा जिला। सुंदरगढ़ जिले के दरली पाली में स्थित केंद्र सरकार की एक उपक्रम एन टी पी सी में आजादी के 75 वर्ष के शुभ अवसर पर सात दिवसीय अमृत महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया 13 मार्च से शुरू हुआ।

यह कार्यक्रम 19 मार्च तक चला। इस कार्यक्रम में आसपास के अंचल के अनेक हस्त कला तथा अन्य प्रकार के कलाकारों को लेकर एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जबकि एनटीपीसी ने अपने शुरुआत से अब तक के सफर का अनेक कार्यक्रम का फोटो तथा वीडियो का भी प्रदर्शनी किया था। इस कार्यक्रम के प्रथम दिन समारोह के मुख्य अतिथि कंपनी के डेरेक्टर श्री उज्वल कांति भट्टाचार्य थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में लोगों को स्वालंबी होने तथा मेक इन इंडिया की थ्योरी समझाई। वही उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक ए के समेयर भी थे।

https://youtu.be/0u0WJVxkhvQ

इस सात दिवसीय कार्यक्रम में हर दिन अलग अलग भाषा तथा प्रदेशों के कलाकार द्वारा नृत्य पेस किया गया जिसमें मुख्यत ओडिसी, संबलपुरी, कुचीपुड़ी, कत्थक जैसे अनेक नृत्य का समावेश था उसी प्रकार हर दिन अलग अलग छेत्र के लोगो को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भुवनेश्वर से आए रेत से बनाए गए।

हमारे महान नेताओं का चित्र सबसे ज्यादा जिज्ञासा का विषय रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनटीपीसी के अधिकारी प्रस्तव मिश्रा तथा हिमांशु बेहरा के साथ अन्य अनेक लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *