Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरिद में घर के पिछवाड़े में खुदे बोर में गिरा 11 साल का बच्चा

1 min read
  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरिद से मिली जानकारी के मुताबिक घर के पिछवाड़े में खुदे बोर में 11 साल का बच्चा गिर गया है। बच्चे का नाम राहुल साहू पिता राम कुमार उर्फ लाला साहू बताया जा रहा है । मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुँच चुका है, वहीं डॉक्टरों द्वारा बोरवेल्स में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। घटना आज शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे की बताई जा रही है जहां बच्चा खेलते खेलते अपने ही घर के ट्यूबवेल में गिर गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद। बोरवेल से बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू का काम तेजी से जारी।

* 10 वर्षीय बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है*

बोरवेल्स के भीतर से बच्चे की रोने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है। पुलिस और प्रशासन ने बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वही ग्रामीण बच्चे की सकुशल बाहर निकलने के लिए दुआ कर रहे हैं।