अनन्या महिला मंडल ने रू 50,000 मुख्यमंत्री रिलिफ फण्ड को प्रदान की
1 min read

अंगुल : जिले के तालचेर, स्थित एमसीएल जगन्नाथ क्षेत्र के अनन्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या ब्रह्मपुरकर के नेतृत्व में अनन्या महिला मंडल की सदस्याओं ने अपने रूपये एकत्रित कर वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 से निबटने के लिए रूपये 50,000(रूपये पचास हजार) मुख्य मंत्री राहत कोश को प्रदान की । अनन्या महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संध्या ब्रह्मपुरकर ने तालचेर के उप जिलाधीश श्री रजनिकांत स्वॉंई को रूपये 50 हजार का चेक प्रदान की । श्रीमती संध्या ब्रह्मपुरकर एवं मंडल की सदस्याओं ने इसप्रकार नेक कार्य में सैदव तत्पर रहती हैं ।