Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्कोर्पियो की टक्कर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पति की दर्दनाक मौत

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • धुर्वागुड़ी में आयोजित बैठक के बाद पति पत्नी लौट रहे थे घर, स्कोर्पियो ने मोपेट को मारी टक्कर दोनों ने तोड़ा दम

मैनपुर – स्कोर्पियो की टक्कर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उसके पति की मौत,वाहन जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया पुलिस ने, मैनपुर विकासखण्ड के ध्रुर्वागुड़ी में आज गुरूवार को आयोजित विभागीय मीटिंग से अपने पति जलंधर के साथ लौट रहे शालेभांठा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्यारी बाई व उसके पति की मौत सड़क दुर्घटना से हो गई। हादसा उस वक़्त हुआ जब जलंधर अपनी मोपेड पर पत्नी को बिठा कर ला रहा था,उनके साथ दूसरी वाहन पर एक और दम्पत्ति अपने दुपहिया में चल रहे थे। विपरित दिशा से जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 एल एन 7462 से जोरदार टक्कर हुई। दोनों घटना स्थल पर बेहोश हो गए थे।

स्कॉर्पियो चालक दुर्योधन निषाद घायल दम्पत्ति को अपनी वाहन से लेकर देवभोग अस्पताल पहूंचा जंहा प्राथमिक उपचार के दरम्यान ही घायल दम्पती ने दम तोड़ दिया। चालक ने पुलिस को बताया की एक साथ दो बाइक सवार लोग बीच सड़क में थे। दोनों अपनी बातों में मशगूल थे।

हॉर्न बजाने के बाद दोनों वाहन चालक अलग अलग दिशा में साइड दिया।मोपेड चालक जलंधर रोड साइड पर उतारने की कोशिश कर रहा था,जिसके चलते स्कॉर्पियो के बोनट से टकरा गया।मामले में देवभोग पुलिस ने चालक के विरूद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने व अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *