आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला कैवर्त ने हितग्राहियों को पोषण और स्वच्छता की जानकारी दी
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
राज्य सरकार के आदेश के बाद 7 सितंबर से आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारंभ हो चुकी हैं।जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए गर्भवती महिलाओं ,बच्चों के माता पिता को महिला बाल विकास एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश में उचित जानकारी प्रदान किये जा रहे हैं ।उचित जानकारी मिलने से हितग्राहियों में जागरूकता आ रही हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में महिला बाल विकास एवं एकीकृत परियोजना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा 03 की कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला कैवर्त इन दिनों पोषण माह के तहत किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं को अच्छा पोषण एवं साफ सफाई सम्बंधित स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।इस जागरूकता से निश्चित ही गर्भवती महिलाओं ,किशोरी बालिकाओं में एनीमिया एवं बच्चों का कुपोषण दूर होंगे।इस प्रकार की सार्थक पहल क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में देखने को मिल रहा है ।
आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती शान्ति पटेल भी निरीक्षण में क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का मुवायना किये ।जंहा तिल्दा केंद्र क्रमांक 03 भी पहुंचे हुए थे।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला कैवर्त की कार्यों की पर्यवेक्षक ने खूब प्रशंसा किये।
और कहा कि इस प्रकार की पहल हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवश्य करना चाहिए। गौरतलब हो कि पर्यवेक्षक श्रीमती शान्ति पटेल ने कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों को उपस्थित गर्भवती महिलाओं, एवं शिशुवती महिलाओं के अलावा बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं को विस्तार से बताया।