आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन घर- घर जाकर कोरोना सर्वे रिपोर्ट तैयार कर योगदान दे रहे
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में कोरोना योद्धा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य मितानीन गॉव में लोगों के घर जाकर कोरोना सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।कोरोना सर्वे रिपोर्ट तैयार होने से मरीजों की पहचान करने में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को आसानी होगा।कोरोना योद्धा जान जोखिम में डालकर शानदार काम कर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि कोरोना संकट काल मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में प्रत्येक मंगलवार को हितग्राहियों के घर घर जाकर रेडी टू ईट वितरण कर शासन की योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित भी कराते आ रही हैं।वाकई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी जोखिम भरा रहा है।जहां लोग कोरोना महामारी के भय के चलते घरों से निकलने में कतराते थे वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने एवं अपने परिवार की परवाह न करते हुए ड्यूटी के प्रति सचेत होकर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये गए हैं।

इस संबंध में तिल्दा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला कैवर्त, श्रीमती मीना चौहान, श्रीमती रानी बंजारे एवं स्वास्थ्य मितानीन साधमती कैवर्त ने जानकारी में बताया कि उनके द्वारा सर्वे में लोगों से घर के सदस्यों में किसको- किसको सर्दी खांसी एवं बुखार की समस्या है और है तो कब से है कि संछिप्त जानकारी जुटाने की सर्वे रिपोर्ट तैयार किये जाने की बात मीडिया को बताया गया है।एक बात यह भी है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य मितानीन की कार्यों से राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन संतुष्ट हैं।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धा के रूप में संबोधित कर मान बढ़ाया है।
