करोड़ों के पुल निर्माण के धीमी गति पर भड़के बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने गुणवत्ता पर भी उठाए सवाल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- MLA जनक ध्रुव ध्रुव ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा, खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों से की मुलाकात
- गांव -गांव MLA जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने किया आत्मीयता से स्वागत
गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव आज मंगलवार को मैनपुर क्षेत्र के गौरघाट, देहारगुड़ा व कई ग्रामों के सघन जनसंपर्क में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीयता से स्वागत किया। क्षेत्र के किसानों ने पिछले दिनो बेमौसम बारिश आंधी तूफान से धान और मक्का की फसल गिरकर चौपट होने की शिकायत MLA से की। साथ ही किसानों ने अब तक मुआवजा नहीं मिलने की बात कही जिस पर MLA जनक ध्रुव खेतों में पहुंचकर धान की कटाई कर रहे किसान मजदूरों के साथ चर्चा किया। धान और मक्का की फसलों को देखा। इस दौरान किसानों ने बताया कि इस वर्ष धान की फसल में तरह -तरह के कीट प्रकोप से भी किसान परेशान हो गये है।

तीन दिनों बाद धान खरीदी प्रारंभ होना है लेकिन अभी तक सैकड़ों किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। सहकारी कर्मचारियो के हड़ताल के कारण धान खरीदी केन्द्रों में ताला लगा हुआ है। किसानों का पंजीयन व अन्य जरूरी कार्य अटक गया है जिसके कारण किसानों को धान बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान जनक ध्रुव ने संबंधित विभाग के अफसरों को फोन लगाकर किसानो की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया हैं।
- धान कटाई कर रहे किसान मजदूरों से हालचाल जाना
मैनपुर क्षेत्र के हरदीभाठा, छुईहा, गौरघाट, देहारगुड़ा आदि ग्रामों में खेतों के जायजा के दौरान धान कटाई कर रहे मजदूर किसान अपने बीच MLA जनक ध्रुव को अचानक पाकर खुश नजर आए। MLA जनक ध्रुव ने सभी से हालचाल पूछा और कोई समस्या हो तो उन्हे अवगत कराने को कहा है। जिस पर ग्रामीण महिलाएं और किसान बेहद खुश नजर आये साथ ही उन्हे अवगत कराया कि जब से हाफ बिजली योजना बंद हुआ है तब से बिजली बिल से परेशान हो गये हैं। साथ ही मजदूरों के लिए भी चलाये जा रहे श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ क्षेत्र के लोगो को नहीं मिलने की बात बताई।

- पुल निर्माण के निरीक्षण में पहुंचे MLA जनक ध्रुव जमकर भड़के
पैरीनदी देहारगुड़ा में करोड़ों रूपये की लागत से लोक निर्माण सेतु संभाग द्वारा पिछले डेढ़ वर्षो से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति से पुल निर्माण कार्य 50 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं हुआ है जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा MLA जनक ध्रुव से किया गया, तो MLA जनक ध्रुव तत्काल पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे जहां अब तक पुल निर्माण से संबंधित कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिस पर विधायक ने जमकर नाराजगी जताई। पुल निर्माण के धीमी गति पर संबंधित विभाग के अफसर को फोन लगाकर निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा करने को कहा है नही तो मामले की शिकायत करने की बात कही है। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, डोमार साहू, पवन दीवान एवं क्षेत्र के सरपंच जनपद सदस्य व जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
- पुल निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर नहीं दिया जा रहा ध्यान – MLA जनक ध्रुव
क्षेत्र के निरीक्षण में पहुंचे MLA जनक ध्रुव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज इस क्षेत्र के दौरे में पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने कई समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्र में फसल क्षति का अब तक न तो मुआयना किया गया और न ही किसानों को सरकार की तरफ से राहत प्रदान की गई धान खरीदी केन्द्रों में कोई व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया है। कर्मचारी हड़ताल में हैं। सैकड़ों किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है। धान खरीदी में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। श्री ध्रुव ने कहा कि पैरी नदी में लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा पुल निर्माण किया जहा रहा है। संबंधित निर्माण एजेंसी और अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । धीमी गति से निर्माण कार्य मनमाने ढंग से किया जा रहा है। कोई अफसर देखने वाला नहीं है साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है।
