Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर नाराज एसडीएम ने तीन दिनाें के भीतर रिर्पोट देेने कहा

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • एसडीएम सूरज साहू के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों ने नगर के विकास के लिए पैदल नगर भ्रमण किया
  • मुख्य मार्ग के किनारे एक सप्ताह के भीतर पक्की नाली निर्माण, पेयजल टंकी सफाई के साथ चौक चौराहों नालियों में पटे कचरों की सफाई का दिया निर्देश

मैनपुर – नगर के कई लोगो के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर को शिकायत किया गया कि कोरोना संक्रमण लाॅकडाउन के दौरान तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के साप्ताहिक बाजार से लेकर कई शासकीय स्थानों पर कुछ लोगो द्वारा बेखौफ अवैध अतिक्रमण कार्य किया जा रहा है, जिससे नाराज एसडीएम सूरज कुमार साहू आज गुरूवार को सुबह 11 बजे ही जनपद प्रशासन पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अमला के साथ पैदल ही मैनपुर नगर के भ्रमण व निरीक्षण करने निकले सर्वप्रथम नगर के साप्ताहिक बाजार का पैदल निरीक्षण कर बाजार के भीतर से अवैध अतिक्रमण को हटाने तहसीलदार को तीन दिनों के भीतर रिर्पोट देने कहा। साथ ही एसडीएम सुरज साहू ने कहा कि नेशनल हाईवे के किनारे सड़क से एकदम सटाकर साप्ताहिक बाजार लगाई जा रही है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटनाए घटने की संभावना बनी रहती है, जबकि साप्ताहिक बाजार के भीतर शासन द्वारा बहुत बडे जमीन उपलब्ध कराया गया है। ग्राम पंचायत को चाहिए कि व्यवस्थित तरीके से यहां बाहर से व साप्ताहिक बाजार में आने वाले व्यापारियों व्यवसायियों को जगह बिठाया जाए तो नेशनल हाईवे के किनारे दुकान लगाने की जरूरत नहीं पडे़गी।

साथ ही साप्ताहिक बाजार के भीतर लाखों रूपये की लागत से निर्माण किये गये व्यावसायिक काम्पलेक्स सेट में चारो तरफ कचरा और गंदगी को देखकर जमकर नराजगी जताई और मैनपुर मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव को निर्देश दिया है कि 15 दिनाें के भीतर बाजार व्यावसायिक सेट का बाजार आबंटन कार्य पूर्ण किया जाए साथ ही नगर के अन्य शासकीय भूमि व शासकीय भवनों के कवेलू, फाटक व मलबा आदि लगातार गायब हो रहे है जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है। साथ ही सभी शासकीय भूमि को सुरक्षित रखने के लिए राजस्व विभाग का एक टीम गठन किया गया है जो आज से ही सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है और ज़हां भी अवैध अतिक्रमण के मामले सामने आयेगें उस पर नियमानुसार कार्यवाही करने की तैयारी किया जा रहा है।

नेशनल हाईवे के किनारे बजबजाती गंदी नाली व गदंगी को दुर करने का दिया निर्देश

मैनपुर नगर के सुन्दरता को वर्षो से ग्रहण लगा रहा नेशनल हाईवे के किनारे बहते गंदा पानी व कीचड तथा गदंगी को दुर करने स्थानीय अधिकारियों के साथ एसडीएम सूरज साहू ने पैदल भ्रमण कर आरई.एस विभाग के एसडीओं को तत्काल नाली निर्माण के लिए स्टीमेंट तैयार करने का निेर्देश दिया हैं। और एसडीएम के निर्देश के बाद तत्काल सडक किनारे बह रहे गंदे पानी के रोकथाम के लिए नाली निर्माण के लिए सर्वे व स्टीमेट तैयार किया गया है। एक सप्ताह के भीतर जनपद पंचायत को पक्की नाली निर्माण का निर्देश दिया गया है। साथ ही नगर के चौक चौराहों प्रमुख गलियों में फैले कचरा गदंगी के सफाई के साथ नाली सफाई का निर्देश दिया गया है।

नगर के अधिकारियों ने नगर के विकास के लिए चार घंटे तक पैदल भ्रमण कर बनाया योजना

मैनपुर नगर अब राजस्व मुख्यालय हो गया है। राजस्व मुख्यालय के हिसाब से नगर के विकास के लिए एसडीएम सूरज साहू के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों ने चार घंटे तक पैदल नगर का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्था दुरूस्थ करने, स्ट्रीट लाईट बारिश में व्यवस्थित करने के साथ नगर के विकास के संबध में योजना तैयार किया जा रहा है। मैनपुर नगर के विकास के लिए एसडीएम सूरज साहू के नेतृत्व में आज स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को पैदल भ्रमण करते देख नगर के लेागो में नगर के विकास को लेकर एक बार फिर विकास की उम्मीद जगी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *