Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले को लेकर भड़के भाजपाइयों ने किया जमकर प्रदर्शन 

1 min read
  • रिपोर्टर, दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल 
  • भाजपा राज्य संपादक श्री कालंदी सामल के नेतृत्व में  तालचेर ब्लॉक दफ्तर का घेराव 

अनुगुल। जिले के कोयला नगरी तालचेर में आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से तालचेर ब्लॉक दफ्तर को घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया था, जिसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होते हुए शासक बीजू जनता दल के विरोध में विभिन्न नारा आदि दिए थेे। भारतीय जनता पार्टी कि राज्य संपादक श्री कालंदी सामल जी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आवाज बुलंद किए थे। उनका कहना था कि सही हिताधिकारी को आवास नहीं मिल रहा है।

जरूरतमंदों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब लोगों के लिए भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक सकारात्मक मुहिम चलाया गया है , लेकिन ओड़ीसा के राज्य सरकार सही हिताधिकारी को आवास मिलने से वंचित कर रहे हैं , इसलिए हम आवाज उठाते हुए ब्लॉक दफ्तर घेराव किए हैं।

आज हुई घेराव तथा प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उछन्न पट्टनायक ,चैतन्य प्रधान , विभूति साहू मनोज प्रधान परशुराम बारीक , नरेश बेहेरा, नरेश दास, वरुण साहू ,सहदेव साहू, आशीष नायक ,जस्मिन प्रधान , इतानु भुक्ता के साथ सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता योगदान देते हुए आवाज को बुलंद के थे l