Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायगढ़ जिले में मछुआ सहकारी समितियों को नजरअंदाज कर गैर मछुआरा समूहों को बांटे गये तालाब को लेकर अधिकारी से नाराजगी

  • अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड एम.आर. निषाद का संभाग स्तरीय दौरा अंतिम चरण में

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मछुवारों के हित में किये गये कार्यों को मछुवारों के बीच पहुंचाने मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय एम. आर. निषाद जी बस्तर,रायपुर,दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के दौरे कर बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले पहुंचे।मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित मत्स्य कृषक सम्मेलन के मुख्य आतिथि में श्री निषाद जी द्वारा हितग्राहियों को जाल, आइस बॉक्स, 10 वर्षीय तालाब पट्टा तथा पंजीकृत मछुवा सहकारी समिति को लीज अनुदान राशि का चेक वितरण किया गया। श्री निषाद जी ने विभागीय समीक्षा मे संतोष प्रकट किया किन्तु मछुवारों से मिली शिकायत के अनुसार जिले के अधिकांश तालाबों को मछुवा समितियों को न देकर अन्य समूहों में बांट दिया गया है।

पंचायतों की भी भूमिका संदिग्ध नजर आई।जो कि मछुवारों के साथ पक्षपात कहा जाये तो अतिसंयोक्ति न होगी।श्री निषाद जी ने अधिकारियों को शेष तालाबों को पंजीकृत मछुवा समितियों को वितरण करने तथा भविष्य में सभी तालाबों को मछुवा समितियों को वितरण करने निर्देशित किया। जिले के चांदमारी बीज प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया गया।मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर बाबा सत्यनारायण धाम मे दर्शन कर आशीर्वाद लिए।

रायगढ दौरे के दौरान श्री निषाद जी से श्री राजा सिंग जी किसान मोर्चा श्री बीसीकेसन निषाद जिलाध्यक्ष मछुआ कांग्रेश और श्री श्याम लाल निषाद प्रदेश उपाअध्यक्ष मछुआ कांग्रेस हरिराम मझवार अध्यक्ष मछुआ महासंघ श्री संतोष जलतारे निषाद समाज सहारा व्यवस्था उनके साथ समाज के प्रमुख जन मुलाकात किये।

साथ में श्री हरिशंकर निषाद जी सदस्य जिला पंचायत रायपुर श्री राजेंद्र धीवर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत बिलासपुर श्री शिवपाल धीवर जी निज सहायक अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड,मछलीपालन विभाग के अधिकारीगण तथा जिले के 9 विकासखण्डों के मछुवारा भाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *