Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया से फिर एक बच्चे की मौत, विधायक जनक ध्रुव पैदल ही पहुंचे परिजनों से मुलाकात करने

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने आरोप लगाते हुए कहा, राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा के मामले में फैल

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में लगातार मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत देहारगुडा के आश्रित ग्राम दर्रीपारा में विशेष पिछडी के कक्षा दुसरी के छात्र भुवेन्द्र कुमार सोरी की मौत हो गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और क्षेत्र में लगातार गांव गांव स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। इसी बीच तहसील मुख्यालय मैनपुर से 15 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत झरियाबाहरा के आश्रित ग्राम उखरूपारा में भी एक आदिवासी 04 वर्षीय बच्चा ढलेन्द्र नागेश की मौत मलेरिया से होने की जानकारी विधायक जनक धुव्र को गांव के ग्रामीणों ने उनके निवास पहुंचकर दिया तो विधायक जनक ध्रुव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उखरूपारा पहुंचे लेकिन नेशनल हाईवे के बाद भीतर डेढ किलोमीटर कीचड़ और सड़क पर नहीं होने के कारण विधायक जनक ध्रुव पैदल ही पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान ग्राम उखरूपारा निवासी राजेन्द्र नागेश एंव उनके परिवार के लोगो ने बताया कि चार दिन पहले उनके 04 वर्षीय पुत्र ढलेन्द्र नागेश को बुखार आया जिसकी सूचना तत्काल मितानिन को दिया गया मितानिन द्वारा कीट में जांच करने पर मलेरिया पॉजिटिव पाया गया तो परिजनों ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कई बार फोन लगाये लेकिन संजीवनी एक्सप्रेस नही आने के कारण परिजनों ने अपने साधन से चार वर्षीय पुत्र ढलेन्द्र नागेश का ईलाज कराने नगरी सिहावा ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई परिजनों ने बताया कि समय पर ईलाज सुविधा मिल जाने से उनके पुत्र अभी जीवित रहता वही उनके परिवार के दो अन्य लोग भी मलेरिया से पीड़ित है, जिनका उपचार परिजनो के द्वारा धमतरी में करवाया जा रहा है।

पीड़ित परिवार से मुलाकात कर विधायक जनक धुव्र ने उन्हे संवदेना व्यक्त किया साथ ही अन्य बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है, विधायक जनक ध्रुव ने इस मामले से गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल को भी अवगत कराया है एंव स्वास्थ्य विभाग के बीएमओं डॉ गजेन्द्र धुव्र से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया है।

  • पहाड़ी के उपर बसे ग्रामों के लोगों विधायक से मुलाकात कर बताया पहाड़ी में स्वास्थ्य सुविधा की गंभीर स्थिति

मैनपुर के बीहड़ पहाडी ईलाका कुल्हाडीघाट के ताराझर, मटाल, कुर्वापानी क्षेत्र से आज कई ग्रामीण सुबह नाहनबिरी विधायक निवास मैनपुर पहुचकर विधायक जनक धुव्र से मुलाकात कर बताया कि पहाड़ी के उपर गांवों में स्वास्थ्य सुविधा की हालत बद से बदत्तर हो गई है। छोटे छोटे बच्चे बुखार से पीड़ित है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि 16 जुलाई की रात 11 बजे ताराझर में प्रसव के दौरान एक महिला कविता की घर में मौत हो गई जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा चुका है लेकिन अब तक कोई नही पहुंचे, ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव तक रास्ता नहीं होने के कारण मरीजों को खाट और कांवर में बिठाकर अस्पताल तक लाते है। इन दिनों मलेरिया बुखार का प्रकोप गांव में बढ़ गया है, साथ ही कई लोगों में उल्टी दस्त की भी शिकायत है। ग्रामीणों को विधायक जनक धुव्र ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ओड़िशा के रास्ता से वे उनके ग्राम आयेंगे और सभी ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे।

  • भाजपा सरकार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में फैल – जनक ध्रुव

बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ के भाजपा सरकार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में पुरी तरह असफल साबित हुई है क्षेत्र के अस्पतालो में न तो पर्याप्त डॉक्टर है और न ही पर्याप्त दवा है, बारिश के इन दिनों में मैनपुर वनांचल क्षेत्रों कें ग्रामो में प्रतिदिन बडी संख्या में मलेरिया के मरीज मिल रहे है। उन्हे दवा तक उपलब्ध नही हो पा रहा है दर्जनों मरीजों को जिला अस्पताल गरियाबंद ईलाज के लिए रिफर किया गया है। श्री ध्रुव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में पुरी तरह फैल है संरक्षित जनजाति कमार छात्र की मलेरिया से मौत के बाद एक आदिवासी बालक की मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया से मौत हो गई है लेकिन इन्हे कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई जा रही है तो दुसरी ओर किसान परेशान है, खाद बीज नही मिल पा रहा है। बिजली कटौती अलग परेशान कर रखा है राज्य सरकार ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने में असफल नजर आ रही है श्री धुव्र ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो कांग्रेेस उग्र आंदोलन करेंगीं।